रांची विधायक सीपी सिंह ने सोमवार को हरमू चौक पर कुमार चाय के दूसरे आउटलेट का उद्घाटन किया

0
458
रांची विधायक सीपी सिंह ने सोमवार को हरमू चौक पर कुमार चाय के दूसरे आउटलेट का उद्घाटन किया। चाय की यह दुकान युवा व्यवसायी विशाल कुमार ने शुरू की है। रांची के यंगस्टर अंक ज्योतिष अभिषेक पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार व कर पूजा-अर्चना कर दुकान का उद्घाटन करवाया। मौके पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि किसी भी धंधा या व्यवसाय में ग्राहकों के प्रति ईमानदारी जरूरी है। ग्राहकों की संतुष्टि ही व्यवसाय का आधार है।

By Jyoti Chouhaan

RANCHI:  रांची विधायक सीपी सिंह ने सोमवार को हरमू चौक पर कुमार चाय के दूसरे आउटलेट का उद्घाटन किया। चाय की यह दुकान युवा व्यवसायी विशाल कुमार ने शुरू की है। रांची के यंगस्टर अंक ज्योतिष अभिषेक पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार व कर पूजा-अर्चना कर दुकान का उद्घाटन करवाया। मौके पर  विधायक सीपी सिंह ने कहा कि किसी भी धंधा या व्यवसाय में ग्राहकों के प्रति ईमानदारी जरूरी है। ग्राहकों की संतुष्टि ही व्यवसाय का आधार है।

 कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, आज कल लोग भी तरह- तरह की जायके की चाय पसंद कर रहे हैं। कुल्हड़, चाय तंदूरी चाय खूब पसंद किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपना रोजगार हर मामले में अच्छा होता है। वैसे भी आज युवाओं को रोजगार देने वाला बनाना चाहिए।

 झारखंड भाजपा महिला महामंत्री नेता सीमा सिंह ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी सोच है कि हम अपना व्यवसाय करें, आज युवा खुद का व्यवसाय कर दूसरों को भी नौकरी दे रहे हैं।  वहीं, मौके पर कुमार चाय के निदेशक विशाल कुमार ने कहा कि वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्ट किया जा सके। ग्राहकों को उत्तम चाय पिलाना व उन्हें संतुष्ट करना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होेंने कहा कि शॉप में हर वेरायटी की चाय उपलब्ध है।

चाय की कीमत 10 रुपये से शुरू होती है। चाय के साथ खाने के लिए भी विभिन्न आइटम उपलब्ध हैं। कुकीज और ब्रेड खास तौर पर रखा गया है।  चाय के शौकीन इसका भी लुल्फ उठा सकते हैं। मौके पर शुभम सिंह, तृष्णा आनंद, नेहा सिंह, गीता सिंह आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here