कोकोमेलोन किड्ज प्ले स्कूल का शुभारंभ, पूर्व सांसद ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन

0
379
राजधानी रांची के अशोक नगर, रोड नंबर तीन में स्थित कोकोमेलोन किड्ज प्ले स्कूल का सोमवार को भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ. रविन्द्र कुमार राय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।

By Our Correspondent

RANCHI/BHUBANESWAR:   राजधानी रांची के अशोक नगर, रोड नंबर तीन में स्थित कोकोमेलोन किड्ज प्ले स्कूल का सोमवार को भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ. रविन्द्र कुमार राय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। जिस पर स्कूल की नृत्य शिक्षिका प्रियंका बनर्जी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. रविन्द्र कुमार राय ने स्कूल की संचालिका देबंजना दत्ता को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस पवित्र भाव से स्कूल शुरू किया गया है यह खूब आगे तरक्की करे, ऐसी कामना करता हूँ।

वहीं, स्कूल की संचालिका देबंजना दत्ता ने कहा कि यह स्कूल एक मिशन के तहत खोला गया है। इसमें बच्चे को आर्गेनिक नए टीचिंग स्किल के साथ पढ़ाया जाएगा।

हमारे स्कूल के शिक्षक सभी मदर शिक्षक होंगे, जो मां के अंदाज से बच्चों को पढ़ाएंगे, ना की प्रोफेशनल शिक्षक के रूप में। इससे बच्चों को मां का प्यार का अनुभव होगा और मां के हाथों से पढ़ने जैसा माहौल मिलेगा। स्कूल में बच्चों के साथ खेल कर पढ़ाया जाएगा।

बच्चों को योगा, मेडिटेशन, म्यूजिक, डांस क्लासेस सहित कई सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। यहां शिक्षक की ऐसी व्यवस्था है कि बच्चों को कुछ और अलग से सीखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां 2 साल से 6 साल तक के बच्चों का नामांकन प्ले ग्रुप, नर्सरी, लोअर केजी, अपर केजी में होगा।

उन्होंने कहा कि स्कूल के सारे क्लासेस एयर कंडीशन युक्त हैं। लेटेस्ट लर्निंग टॉयज, स्विमिंग पूल, प्रैक्टिस साइड टूर, गाडर्निंग एंड फॉर्मिंग, क्रिएटिव करिकुलम, म्यूजिक डांस की सुविधा है। साथ ही पूरा स्कूल परिसर सीसीटीवी सर्विलांस से युक्त है।

बच्चों के लिए स्नैक्स, फ्रूट और जूस की भी सुविधा है। जीपीएस ट्रैकिंग लगा हुआ एसी वैन समेत कई सारी सुविधाएं उपलब्ध है। मौके पर स्कूल के निदेशक प्रदीप, देबंजना दत्ता, शिक्षक प्रियम डालमिया, मनीला गुप्ता, बबीता मंगलम, अंजु सिन्हा, प्रियंका बनर्जी, स्मृति समेत कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here