स्वांत सुखाय के बजाए  बहुजन हिताय हो साहित्य   , मोहन भागवत जी

0
383
अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित सर्वभाषा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत जी ने कहा कि भाषा समाज को जोड़ने का प्रमुख साधन है। भारत के विभिन्न भाषाओं के 14 प्रतिष्ठित साहित्यकारों का सम्मान करते हुए उन्होने कहा कि भाषा लोगों के दिलों के साथ साथ समाज को जोड़ने के लिए प्रमुख साधन है ।

By Our Correspondent

BHUBANESWAR: अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित सर्वभाषा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  के तौर पर पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत जी ने कहा कि भाषा  समाज को जोड़ने का प्रमुख साधन है। भारत के विभिन्न भाषाओं के  14 प्रतिष्ठित साहित्यकारों का सम्मान करते हुए  उन्होने कहा कि भाषा लोगों के दिलों के साथ साथ समाज को जोड़ने के लिए  प्रमुख साधन है ।

मोहन जी ने कहा कि साहित्य की रचना केवल स्वांत सुखाय ना होकर बहुजन हिताय होनी चाहिए भागवत जी ने कहा कि भाषा का सम्मान  समुचित उपयोग प्रयोग से ही होता है केवल  पुरस्कार, सम्मान देने  भर से भाषा आगे नहीं बढ़ती । भागवत जी ने कहा भारतीय दर्शन संपूर्ण विश्व के हित में  है इसलिए वर्तमान  मार्गदर्शन के लिए समग्र विश्व भारत की ओर देख रहा है । उन्होंने कहा की धर्म को लेकर लोगों के मन में भ्रांत धारणाएं  बनी हुई है। उपासना पद्धति धर्म नहीं होती । लोगे की उपासना पद्धति अलग-अलग हो सकती है मगर धर्म एक है जो चिरंतन शाश्वत सत्य है ।

भागवत जी ने आगे कहा कि मनुष्य  और प्राणी में यही अंतर है कि प्राणी आहार, बिहार, निद्रा, मैथुन करता है और केवल अपने ही हित की बात सोचता है जबकि मनुष्य अपना हित साधन करने के साथ-साथ समाज के हित का भी ध्यान रखता है । देश के  अलग-अलग प्रांत मे प्रचलित  भाषाओं के बारे मे उनका कहना था कि मातृ भाषा के उपयोग पर जोर दिया जाना  चहिए। मोहन भागवत जी ने कहा कि अपनी भाषा में जब तक हम संवाद और कामकाज नहीं करेंगे तब तक हमारा हित नहीं होने वाला। भागवत जी ने कहा कि वर्तमान मनुष्य एक ऐसी स्थिति से गुजर रहा है जिसमें वह केवल अपने ही हित की बात सोचता है आत्महीनता में डूबा हुआ समाज कभी  आगे  नहीं  बढ सकता ।

भागवत जी ने कहा कि समाज को जागृत करने के लिए साहित्य को प्रयास करना चाहिए और भारत की विशिष्टता यही है कि हमारे देश में एकता की विविधता ही भारत की विशिष्टता है। हमारे यहां एकता में विभिन्नता नहीं है विविधता नहीं है हमारी तो एकता की विविधता है। 

इस बात को समझने में लोग गलती कर बैठते हैं और अनेकता में एकता की बात करने लगते हैं जबकि वास्तविकता यह है कि हमारे एकता की विविधता ही हमारी संस्कृति की पहचान है भागवत जी ने कहा  कि भारत की अवधारणा धर्म को लेकर बिल्कुल साफ है। धर्म समाज और पर्यावरण सभी को जुड़े रहने की ताकत देता है जो बिखरने ना दे वही धर्म है जबकि भारत के इतर  अन्य लोग धर्म को रिलिजन बताते हैं जबकि रिलिजन एक उपासना पद्धति का ही नाम है इसी गड़बड़ी के कारण लोग धर्म को लेकर संदेह में रहते हैं ।

भागवत जी ने कहा कि अब समय अनुकूल चल रहा है ऐसे में साहित्यकारों का उत्तरदायित्व और भी बढ़ जाता है कि वह भारतीय समाज भारतीय संस्कृति की विशेषताओं को लेकर लोगों के भ्रम को दूर करें और समाज को एक सूत्र में बांधने में अपने महत्ती भूमिका निभाएं।

 इस कार्यक्रम में  धरणीधर नाथ सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थेअखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील चंद्र द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here